धोबा लैंप्स में धान की खरीदारी शुरू, किसानों को राहत

तकनीकी कारणों से इस वर्ष अब तक यहां धान खरीद शुरू नहीं हो सकी थी, जिससे किसानों में निराशा थी और उन्हें समर्थन मूल्य से कम दाम पर बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा था.

By ANAND JASWAL | December 26, 2025 7:17 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर रामगढ़ स्थित सहकारिता विभाग के धोबा लैंप्स में शुक्रवार को आखिरकार धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ हो गया. तकनीकी कारणों से इस वर्ष अब तक यहां धान खरीद शुरू नहीं हो सकी थी, जिससे किसानों में निराशा थी और उन्हें समर्थन मूल्य से कम दाम पर बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा था. केंद्र का शुभारंभ कार्यकारी मुखिया ज्योति देवी व धोबा लैंप्स के अध्यक्ष सोनालाल हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन धोबा के किसान गोल्डन रक्षित और भतुड़िया बी के किसान श्यामसुंदर मंडल से 32 क्विंटल धान की खरीद की गयी. लैंप्स के सहायक प्रबंधक विद्यानंद भगत ने बताया कि इस वर्ष धोबा लैंप्स को 15 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य मिला है. सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा 81 रुपये बोनस समेत कुल 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जायेगा. उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में किसान एवं लैंप्स के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है