संप के चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के लिए रवाना

उपायुक्त ने चयनित प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि संताल की धरती सदैव से युवाओं के शौर्य, पराक्रम और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती रही है.

By ANAND JASWAL | December 26, 2025 5:49 PM

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना संवाददाता, दुमका संताल परगना के प्रतिभागियों को शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समाहरणालय परिसर से रवाना किया. उपायुक्त ने चयनित प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि संताल की धरती सदैव से युवाओं के शौर्य, पराक्रम और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती रही है. विश्वास जताया कि सभी प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से संताल परगना और जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे. प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहबर्धन भी किया. युवा महोत्सव का आयोजन 27 दिसंबर से किया जायेगा. प्रतिभागी भाषण, लोकगीत, लोकनृत्य, पेंटिंग और कविता लेखन जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. मौके पर डीडीसी अनिकेत सचान, सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी एवं जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है