रानीबहाल में गरीबों से कृषि ऋण माफी करा देने के नाम ठगी

सुखाड़ राहत के तहत मुआवजा दिला देने के नाम पर दो सौ से तीन सौ रुपए की दर से भोले भाले ग्रामीणों से वसूल किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:19 PM

रानीश्वर. सदर प्रखंड के रानीबहाल में गरीबों से कृषि ऋण माफी करा देने, सुखाड़ राहत का राशि दिला देने के नाम पर गांव के ही एक युवक पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक युवक बैंक से लिए गए केसीसी ऋण माफी करा देने तथा सुखाड़ राहत के तहत मुआवजा दिला देने के नाम पर दो सौ से तीन सौ रुपए की दर से भोले भाले ग्रामीणों से वसूल किया है. वसूली का सिलसिला जारी है. हालांकि पैसे दिए जाने के बावजूद ग्रामीणों का काम नहीं होने पर ग्रामीण उस युवक के विरुद्ध गोलबंद होना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि रानीबहाल दुमका प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित होने तथा जिला व प्रखंड मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर होने के कारण साधारण लोग प्रखंड व जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं और बिचौलिए के भरोसे रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है