Jharkhand Cyber Crime News : देवघर के साइबर ठग ने पंजाब CM के हेल्थ एडवाइजर की पत्नी को लगाया चूना, पुलिस ने दुमका से दबोचा, पढ़िए पूरा मामला

Jharkhand Cyber Crime News, Dumka News, दुमका न्यूज : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चिकित्सक की पत्नी के बैंक खाते से साइबर ठगी कर पेटीएम से पैसे उड़ाने वाले एक साइबर अपराधी को पंजाब से आयी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुमका पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी रसिकपुर मुहल्ले से की गयी. पंजाब पुलिस इस साइबर अपराधी अंशु कुमार मंडल को अपने साथ पंजाब ले जा रही है. अंशु देवघर जिले के पालाजोरी का रहने वाला है . दुमका में किराये के मकान में रह रहा था. वहीं से साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहा था. हालांकि उसके अन्य सहयोगी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं.

By Prabhat Khabar | February 14, 2021 9:41 AM

Jharkhand Cyber Crime News, Dumka News, दुमका न्यूज : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चिकित्सक की पत्नी के बैंक खाते से साइबर ठगी कर पेटीएम से पैसे उड़ाने वाले एक साइबर अपराधी को पंजाब से आयी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुमका पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी रसिकपुर मुहल्ले से की गयी. पंजाब पुलिस इस साइबर अपराधी अंशु कुमार मंडल को अपने साथ पंजाब ले जा रही है. अंशु देवघर जिले के पालाजोरी का रहने वाला है . दुमका में किराये के मकान में रह रहा था. वहीं से साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहा था. हालांकि उसके अन्य सहयोगी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सीएम के स्वास्थ्य सलाहकार की पत्नी कविता तलवार को बैंक पदाधिकारी बनकर फोन किया गया था. इसके बाद साइबर अपराधी ने ओटीपी हासिल कर ली थी. ओटीपी हासिल कर पेटीएम से लिंक कर उनके खाते से 75 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया था. यह वारदात इसी सप्ताह हुई थी.

Also Read: Cyber Crime Latest News : झारखंड के जामताड़ा मॉडल के साइबर अपराधियों से अब ऐसे निबटेगी पुलिस, नेशनल टीम का ये है प्लान

इस संबंध में दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी दी कि पंजाब के मुख्यमंत्री के करीबी शख्स के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने पैसे उड़ाये थे. इस सिलसिले में मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि उक्त आरोपी दुमका में है. पंजाब पुलिस यहां पहुंची और हमारे साइबर सेल के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से पचास हजार रुपये भी बरामद किये गये.

Also Read: Cyber Crime : झारखंड पुलिस की ये पहल साइबर क्राइम रोकने में होगी कितना कारगर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version