दुमका पेट्रोलकांड : झारखंड की सियासत फिर गरमाई, बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

दुमका पेट्रोलकांड मामले में झारखंड की राजनीति फिर गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार को घेरा है.

By Sameer Oraon | October 7, 2022 2:21 PM

दुमका : दुमका पेट्रोलकांड मामले में झारखंड की राजनीति फिर गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार को घेरा है. गौरतलब है कि झारखंड की उपराजधानी दुमका में गुरुवार रात एक युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे फिलहाल रिम्स में भर्ती किया गया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुमका में लगातार इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है जिससे एक चीज तो स्पष्ट हो गई है कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो इस बात का संकेत है कि कानून से अब किसी को डर नहीं रह गया है.

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी इस मामले पर ट्वीट कर लिखा- दुमका में अंकिता सिंह की हत्या के बाद एक बार फिर पेट्रोल कांड दोहराया गया है. जिसकी जिम्मेदार सीधे तौर पर झारखंड की हेमंत सरकार है. सरकार अपराधियों और नूर मुस्तफा जैसे अधिकारियों को संरक्षण देकर अपराधियों को बढ़ावा दे रही है. राज्य में चारों ओर जंगलराज कायम हो चुका है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़िता को अविलंब बेहतर उपचार दिलाया जाये. साथ ही साथ परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी और अपराधियों को फांसी की सजा दिलायी जाए.

बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी पंचायत में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने उन्नीस वर्षीया युवती को पेट्रोल डाल जला कर मारने का प्रयास किया है. झारखंड में क़ानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है? उन्होंने भी सरकार से पीड़ित युवती के इलाज का समुचित प्रबंध करने को कहा है. साथ ही साथ दोषी को कठोर सजा दिलाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहने वाली है. वह बचपन से ही नानी के घर भालकी गांव में रहती है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहनेवाला युवक राजेश राउत ने रात में दरबाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जब शरीर में आग लगी तब जाकर उसकी आंख खुली. घटना के बाद राजेश को घर से निकलकर भागते देखा गया. पीड़िता ने ये भी कहा कि तीन-चार दिन पहले राजेश ने उन्हें जलाकर मारने की धमकी दी थी.

Next Article

Exit mobile version