जो सम्मान व साथ आपने गुरुजी को दिया, वही सम्मान व साथ नलिन सोरेन को भी दें : बसंत

राज्य के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश की दशा एवं दिशा बदलने वाला चुनाव है. नलिन सोरेन का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. गुरुजी ने बहुत सोच-विचार कर दुमका के लिए उन्हें प्रत्याशी चुना है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:12 AM

रामगढ़. रामगढ़ के जमुना मैदान में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बूथ समिति सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मरांडी ने जबकि मंच संचालन प्रखंड सचिव नंदलाल राउत ने किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में चल रहा लोकसभा का चुनाव देश की दशा एवं दिशा बदलने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि नलिन सोरेन का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. वे शुरू से झामुमो से जुड़े रहे हैं एवं राज्य निर्माण आंदोलन के सक्रिय आंदोलनकारी रहे हैं. गुरुजी ने बहुत सोच-विचार कर दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उन्हें प्रत्याशी चुना है. आपने जिस तरह से गुरुजी को अपना साथ एवं मान-सम्मान दिया है, वैसे ही नलिन सोरेन का साथ देकर उन्हें विजयी बना कर लोकसभा में भेजें. वे यहां की समस्याओं को लोकसभा में अवश्य उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जामा और रामगढ़ का नहीं हुआ, वह दुमका का क्या होगा. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक उन्हें विधायक बनाए रखने वाले कार्यकर्ताओं एवं जनता के परिवार को छोड़कर वे भाजपा परिवार में शामिल हो गई. उन्हें सोरेन परिवार या झामुमो परिवार 15 वर्ष में भी समझ में नहीं आया. लेकिन मोदी परिवार समझ में आ गया. सीता सोरेन पर अपने क्षेत्र की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रत्याशी नलिन सोरेन को विजयी बनाने के लिए निष्ठा पूर्वक लग जाएं. वहीं झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य का गठन हुआ. लेकिन पहले मुख्यमंत्री के रूप में बाबूलाल मरांडी को चुना गया जो कभी भी अलग राज्य के आंदोलन में शामिल नहीं थे. इसके कारण राज्य के मूल वासियों एवं आदिवासियों के हित में नीतियां तैयार नहीं हुई. जब हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के हित में नीतियां एवं कार्यक्रम बनाना शुरू किया तो उन्हें फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया. जेल का जवाब वोट से देकर ही भाजपा की षड्यंत्रकारी नीतियों को रोका जा सकता है. सम्मेलन को जिला मीडिया प्रभारी अब्दुल सलाम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चार्लेस बेसरा, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू,छोटेलाल मंडल, जॉन सोरेन, नेपाल मारिक एलिजाबेथ हेंब्रम, सोमलाल मरांडी, भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य बेरोनिका मुर्मू आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में बूथ समिति सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड कार्यकारिणी समिति, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रखंड क्षेत्र में निवास करने वाले जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version