ट्रक-स्काॅर्पियो में हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं

दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के पाकुड़तला मोड़ के पास हादसा

By ANAND JASWAL | December 15, 2025 8:23 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के पाकुड़तला मोड़ के पास सोमवार को दोपहर ट्रक के साथ स्कॉर्पियो की सीधा टक्कर हो गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. पर वाहनों को क्षति पहुंची है. जानकारी के अनुसार पाकुड़तला मोड़ पर यात्री खड़ा होकर यात्री उतार रहा था. उसी वक्त बस के सामने से ट्रक आ रहा था. यात्री बस को ओवरटेक करने के क्रम में स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गया. हालांकि बस पर सवार यात्री भी बाल-बाल बच गये. बस का शीशा भी टूटा है. कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया था. पुलिस ने ट्रक व स्काॅर्पियो को जब्त कर थाना ले गयी है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है