संताल आवासीय विद्यालय के 31 विद्यार्थी मेधा छात्रवृत्ति में अव्वल

आयोजित परीक्षा में विद्यालय के कुल 31 विद्यार्थियों ने भाग लिया

By ANAND JASWAL | December 15, 2025 8:33 PM

प्रतिनिधि, दलाही संताल आवासीय विद्यालय, मसलिया के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 8) में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को बरकरार रखा है. इस वर्ष आयोजित परीक्षा में विद्यालय के कुल 31 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें सभी 31 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज किया. उल्लेखनीय है कि परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कक्षा 12 तक निरंतर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे उनकी शैक्षणिक प्रगति को मजबूती मिलती है. प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि लगातार चार वर्षों से शत-प्रतिशत सफलता विद्यालय परिवार के सामूहिक परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है. बताया कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना विशेष रूप से ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है. सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा. शिक्षकों द्वारा नियमित मार्गदर्शन, अतिरिक्त कक्षाएं और परीक्षा-उन्मुख तैयारी के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है