पति मजदूरी करने गया था भूटान, विवाहिता बेटा-बेटी से साथ लापता

15 अक्तूबर को मायके जाने को कहकर घर से निकली थी. पति मजदूरी करने के लिए भूटान गये थे.

By ANAND JASWAL | December 15, 2025 7:17 PM

प्रतिनिधि, मसलिया टोंगरा थाना क्षेत्र के बेलियाजोर गांव के महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता है. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटा व बेटी को लेकर 15 अक्तूबर को मायके जाने को कहकर घर से निकली थी. पति मजदूरी करने के लिए भूटान गये थे. बाद में पता चला कि महिला मायके नहीं गयी है. पीड़ित पति सुकुमार मिर्धा ने घर आकर रिश्तेदारों के घरों में खोजबीन की, नहीं मिली. उन्होंने टोंगरा थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दी. दो माह बीत जाने के बाद भी पत्नी व बेटा बेटी का पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि पत्नी का नाम शुकुंतला देवी उर्फ काजोली मिर्धा व बेटा का नाम जगरनाथ मिर्धा (9), बेटी कमला मिर्धा है. पत्नी का मोबाइल नंबर उसी दिन से बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है