22 को इनडोर स्टेडियम दुमका में मनेगा ग्राम प्रधान दिवस
अंचल परिसर में सोमवार को ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भीम सोरेन ने की.
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा अंचल परिसर में सोमवार को ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भीम सोरेन ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, लगान वसूली, ग्राम प्रधान दिवस तथा सोहराय पर्व के आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान प्रखंड सचिव अशोक कुमार मुर्मू ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर को इनडोर स्टेडियम दुमका में ग्राम प्रधान दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर ग्राम प्रधानों की रैली भी निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को गांधी मैदान दुमका में प्रमंडलीय स्तर पर सोहराय पर्व का आयोजन किया जायेगा. वहीं 7 जनवरी को प्रखंड मैदान शिकारीपाड़ा में युवा संघ के साथ सोहराय मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. प्रखंड सचिव ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे अपने सहयोगियों के साथ इन सभी कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से भाग लें. उन्होंने बताया कि अब तक 53 प्रतिशत लगान वसूली की जा चुकी है, जबकि 30 दिसंबर तक 60 प्रतिशत लगान वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने ग्राम प्रधानों से लक्ष्य के अनुरूप लगान वसूली कर समय पर जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में सनातन मुर्मू, प्रेम मरांडी, धोना हांसदा, गुपिन मरांडी, मिहिर कुमार मंडल, मीरु हांसदा, देवी हांसदा, सुंदरी देहरीन, एलोरा बास्की, बुदिनाथ टुडू, करण मुर्मू, रमेश टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
