शिबू सोरेन ने लंबे अरसे बाद चलायी अपनी लकी जीप

दुमकाः झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लंबे अरसे बाद रविवार को अपनी जीप चलायी.वह यहां झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के मौक पर आये हैं.यह जीप उस वक्त की है,जब1970-80के दशक में गुरुजी अलग झारखंड राज्य के लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे.पहली बार सांसद चुने जाने के बाद भी वे इस जीप को चलाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 4:23 AM

दुमकाः झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लंबे अरसे बाद रविवार को अपनी जीप चलायी.वह यहां झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के मौक पर आये हैं.यह जीप उस वक्त की है,जब1970-80के दशक में गुरुजी अलग झारखंड राज्य के लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे.पहली बार सांसद चुने जाने के बाद भी वे इस जीप को चलाते रहे.अपने इस जीप को वे‘लकी’मानते हैं.

कहते हैं,इस जीप ने उन्हें कभी धोखा नहीं दिया.नयी गाड़ियों में भी ऐसा सुख नहीं है.इस जीप से वह कई बार‘लांग ड्राइव’पर गये और ओड़िशा,मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में घूमते रहे.