Dhanbad News : युवा राजद ने इसीएल जीएम को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
Dhanbad News : युवा राजद ने इसीएल जीएम को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
Dhanbad News : युवा राजद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल छह सूत्री मांगों को लेकर जीएम मुगमा क्षेत्र ओमप्रकाश चौबे से मिला. युवा राजद जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने चिरकुंडा में राजद नेता उपेंद्र यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि छह सूत्री मांगों में कोयला के अवैध खनन पर रोक लगाने, अवैध कोयला खनन कार्य में लगे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, निजी सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति कर कोयला चोरी पर अंकुश लगाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, ट्रक लोडिंग में लगे मजदूरों को सीधे मजदूरी का भुगतान करने, आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा संचालित सभी खदानों को मजदूरों को हाइपावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान करने की मांग शामिल है. कहा कि मुखिया दिनेश सिंह व राजद नेता तारापदो धीवर पर कोयला चोर जानलेवा हमला कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अवैध कोयला कारोबार को देख कर भी मुगमा क्षेत्र के अधिकारी आंख बंद किये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
