Dhanbad News : अवैध कोयला लदे वैन से घायल युवक की स्थिति गंभीर, दुर्गापुर रेफर

Dhanbad News : अवैध कोयला लदे वैन से घायल युवक की स्थिति गंभीर, दुर्गापुर रेफर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 24, 2025 9:16 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल राजा कोलियरी ओसीपी में गुरुवार की देर रात अवैध कोयला लदा पिकअप वैन द्वारा शौच करने बैठे वहीं के रहने वाले राजा साव (30) को अपनी चपेट में लिये जाने के मामले में युवक को असर्फी अस्पताल से दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसके सीने की दो हड्डियां टूट गयी है. आंतरिक चोट भी है. घायल युवक के परिजन मदद को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन इस मामले में घायल युवक के परिजनों को मदद नहीं करता है और कोई अप्रिय घटना घटती है. घायल युवक के पिता हरे राम साव राजा कोलियरी ओसीपी में कार्यरत कर्मियों के लिए खाना बनाते हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके बाद अगर इस तरह से अवैध कारोबार इस रोड से किया जायेगा तो इसका जोरदार विरोध किया जायेगा.

दो दिनों से नहीं हुई है पिकअप वैन से ट्रांसपोर्टिंग

शुक्रवार एवं शनिवार को राजा कोलियरी ओसीपी से कोयला तस्करों ने पिकअप वैन से ट्रांसपोर्टिंग नहीं की. सूत्रों के अनुसार पुलिस, सीआइएसएफ एवं इसीएल पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है