Dhanbad News : कालूबथान में प्रतिबंधित मांस युवक पकड़ाया

Dhanbad News : कालूबथान में प्रतिबंधित मांस युवक पकड़ाया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 7:32 PM

Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के बड़बाड़ी सोमाइडीह टोला में रविवार की सुबह आठ बजे प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि लेदाहरिया में प्रतिबंधित मांस के साथ जिहुलाल टुडू को पकड़ा. उसके पास से गमछा में बंधा हुआ प्रतिबंधित मांस मिला. कहा कि आये दिन प्रतिबंधित मांस की विक्री क्षेत्र में धड़ल्ले से की जा रही है. इस संबंध में ओपी प्रभारी नीतीश मिश्रा व अरुण कुमार यादव ने कहा कि पशु चिकित्सक को बुलाया गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि जब्त मांस प्रतिबंधित है या नहीं, उसके बाद कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है