Dhanbad News : फूसबंगला में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

Dhanbad News : फूसबंगला में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 27, 2025 9:22 PM

Dhanbad News : फूसबंगला पोली मेड क्लिनिक के पास रहने वाले शुभम कुमार की 24 नवंबर को जामाडोबा बाजार से हुई मोटरसाइकिल चोरी का उद्भेदन किया गया है. शुभम की शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस ने कांड दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की.इसी दौरान बुधवार की रात बाइक को बरामद कर लिया गया. वहीं पुलिस घटना में संलिप्त युवक जोड़ापोखर आठ नंबर निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया है कि शुभम् अपनी मोटरसाइकिल से जामाडोबा बाजार सामानों की खरीदारी करने गया था. इसी दौरान चोरों ने उसकी चोरी कर ली. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने छापेमारी शुरू की. उसमें मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है