Dhanbad News: बांस कपुरिया में युवक ने फांसी लगा कर दी जान, मातम
Dhanbad News: घर में अकेले था दिनेश रजवार, बच्चों के साथ मायके गयी थी पत्नी
Dhanbad News: कपुरिया ओपी क्षेत्र की बांस कपुरिया बस्ती में सोमवार की देर रात ठेका कर्मचारी दिनेश रजवार (36) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक शादीशुदा और दो बच्चों का पिता था. घटना के बाद उसके घर में मातम है. सूचना पाकर कपुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर के सदस्य गये थे शादी समारोह में
परिजनों के अनुसार, दिनेश की पत्नी कुछ दिन पहले बच्चों को लेकर मायके गयी थी. सोमवार की रात को घर के बाकी सदस्य शादी समारोह में गये थे. घर में दिनेश अकेले था. उसने कमरे के अंदर से कुंडी लगा कर फंदे से झूल गया. देर रात पड़ोस के लोगों को कुछ अंदेशा होने पर उसके घर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजा बंद था. छत के रास्ते कुछ युवकों ने अंदर झांकने की कोशिश की, लेकिन कमरे में कुंडी लगा देख, सूचना कपुरिया ओपी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़वाया. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. कतरी नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
घटना से स्तब्ध हैं परिजन व ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश बहुत हंसमुख स्वभाव का था. उसके आत्महत्या करने से परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लोग पारिवारिक तनाव या आर्थिक परेशानी से आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में कपुरिया ओपी प्रभारी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
