Dhanbad News : 21 को भारी बारिश का येलो अलर्ट

Dhanbad News : निम्न दबाव का दिख रहा असर

By MANOJ KUMAR | August 19, 2025 2:06 AM

Dhanbad News : पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों पर बने निम्न दबाव का क्षेत्र के कारण जिले में मौसम बदला हुआ है. सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल आते रहे. नौ बजे के बाद धूप खिली. उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. दोपहर 3 बजे से मौसम में बदलाव का दौर शुरू हुआ है. शाम चार बजे से गरज और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई.

मौसम विभाग ने 21 अगस्त को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सावधान रहने की अपील की गयी है. वज्रपात और तेज हवा के आसार हैं.

कहां कितनी बारिश हुई :

मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में मैथन में 20.2 एमएम, तोपचांची में 13.6 एमएम, गोविंदपुर में 13.2, पुटकी में 11.6, धनबाद में 11.2, पुर्वी टुंडी में 8.2, टुंडी में 6.8, एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है