Dhanbad News : निरसा, बाघमारा व तोपचांची सीएचसी में शुरू होगी एक्स-रे सेवा, भेजी गयी मशीनें

इन इलाकों में होने वाली अधिक दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए मुहैया करायी गयी पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 7, 2025 1:43 AM

निरसा, बाघमारा व तोपचांची स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जल्द ही मरीजों को एक्स-रे सेवा का लाभ मिलने लगेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों सीएचसी में एक-एक पोर्टेबल मशीन उपलब्ध करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन तीनों सीएचसी संबंधित इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं के घायलों होकर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहती है. ऐसे में लंबे समय से इन सीएचसी में एक्स-रे सेवा शुरू करने की मांग उठ रही थी. बता दें कि एनएच के समीप होने की वजह से इन सीएचसी में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीज पहुंचते है. स्वास्थ्य विभाग इन स्वास्थ्य केंद्रों को ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित करने की तैयारी में है. वर्तमान में इन स्वास्थ्य केंद्रों में ट्राॅमा से जुड़े मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं समेत अन्य सुविधाएं विकसित करने का कार्य किया गया है. इसे देखते हुए इन सभी सीएचसी में एक्स-रे सेवा शुरू करने की तैयारी है.

स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा मुहैया करायी गयी मशीनें :

हाल ही में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल, धनबाद को तीन नयी एक्स-रे मशीनें उपलब्ध करायी गयी है. वहीं पूर्व में भी स्वास्थ्य मुख्यालय से तीन पोर्टेबल मशीनें भेजी गयी थी. इसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने तीन एक्स-रे मशीनों को निरसा, बाघमारा व तोपचांची सीएचसी भेज दिया है. जल्द ही तीनों सीएचसी में टेक्निशियन की व्यवस्था करने के बाद एक्स-रे सेवा शुरू करने का दावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है