Dhanbad News: जलते हुआ कोयला में गिरा मजदूर, स्थिति गंभीर

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के कांटा वन की फैक्ट्री में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | September 22, 2025 12:19 AM

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के कांटा वन के समीप रविवार की रात एक फैक्ट्री में जलते हुए कोयले में गिरने से मजदूर घायल हो गया. उसकी पहचान गोविंदपुर के रहने वाले सफिरुद्दीन के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री में नियमों को ताक में रखते हुए जमीन पर पोड़ा कोयला बनाया जा रहा था. सफिरुद्दीन को जलता हुआ कोयला बुझाने का कार्य सौंपा गया था. वह पास के दीवार पर चढ़कर पानी के जरिए कोयले में लगी आग को बुझा रहा था. इसी दौरान दीवार पर चढ़े सफिरुद्दीन का पैर फिसल गया और वह सीधा जलते हुएकोयले के ढेर में जा गिरा. गंभीर स्थिति में फैक्ट्री संचालक उसे धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है