Dhanbad News : महिला समिति ने किया रक्त जांच शिविर का आयोजन
Dhanbad News : महिला समिति ने किया रक्त जांच शिविर का आयोजन
Dhanbad News : राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय, कतरास में दीक्षा महिला मंडल की ओर से रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 10वीं की 115 छात्राओं ने अपना ब्लड जांच करायी. इस दौरान छात्राओं के बीच दवा, सेनिटरी पैड्स एवं अल्पाहार का वितरण भी किया गया. अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने कहा कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए. समिति हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है. मौके पर श्रीमती पूर्विता, रंजना सिंह, संचिता राय,नेहा, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि प्रसाद, मीणा पांडेय,जुलैखा बानो, आशा सैंडिया, अनिशा सिंह, पार्वती सिंह, नंदिनी शर्मा, ऋचा, चिकित्सा टीम में डॉ श्रीमती आशा कुमारी, डॉ प्रीतम कुमार, दीपक कुमार, शैलेन्द्र दास, नंद लाल राणा, विवेक हजारी, राजीव तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
