Dhanbad News : जामाडोबा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, 12 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

Dhanbad News : जामाडोबा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, 12 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 22, 2025 8:23 PM

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मुख्तार सिंह के मकान में रहने वाली 40 वर्षीया ढुलू कुमारी उर्फ निशा का शव सोमवार को रहस्यमय परिस्थिति में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका को एक तीन वर्ष का बच्चा है. ढुलू पहले भौंरा ओपी क्षेत्र के जोड़ापोखर पूर्णाडीह बस्ती स्थित अपने मायके में रहती थी. बताया जाता है कि 12 वर्ष पहले ढुलू की सुशील कुमार नामक युवक के साथ प्रेम विवाह कराया गया था. उसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. उसके कारण सुशील पत्नी को छोड़ कर लगभग चार साल से झरिया में अकेले रहता है. इधर ढुलू को-ऑपरेटिव कॉलोनी में मुख्तार सिंह के घर में भाड़े पर रह कर मोहल्ले में चौका बर्तन कर अपना तथा अपने बच्चा का भरण-पोषण कर रही थी, बताते हैं कि रविवार की रात को कड़ाके की ठंड को लेकर मृतका ने घर के अंदर चूल्हा जलाकर सो गयी थी, जो और उठ नहीं पायी, जबकि बच्चा मां के बगल में सोया रहा. उसे कुछ नहीं हुआ है. इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के भाई रामथु महतो ने शिकायत की है. आशंका जतायी जा रही है कि चूल्हे के धुआं से दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है