Dhanbad News : गोमो में महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

Dhanbad News : गोमो में महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 8, 2025 9:02 PM

Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक विवाहिता ने चीराबाद के राजेंद्र गोस्वामी उर्फ भोकरा गोस्वामी के खिलाफ थाना में गुरुवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 27 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे पीड़िता के कमरे में घुस गया और जबरन दुष्कर्म किया. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गोतिया के घर शादी समारोह में गये थे. पीड़िता घर में अकेली थी. उसका फायदा आरोपी ने उठाया. आरोपी ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसके पति तथा बेटा को जान से मार देंगे. पीड़िता कुछ दिनों तक लोकलाज के कारण चुप रही. अंततः वह थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. इस संबंध में हरिहरपुर के थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कांड अंकित तथा मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है