Dhanbad news: नौकरी दिलाने का झांसा देकर भौंरा की महिला व उसकी 10 साल की बेटी को उप्र में बेचा

Dhanbad news: नौकरी दिलाने का झांसा देकर भौंरा की महिला व उसकी 10 साल की बेटी को उप्र में बेचा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 16, 2025 12:43 AM

Dhanbad news: भौंरा ओपी क्षेत्र की एक महिला और उसकी 10 वर्षीया बच्ची को उत्तर प्रदेश के इटावा में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला किसी तरह भाग कर भौंरा पहुंची. गुरुवार को वह अपनी पुत्री, पिता व मामा के साथ भौंरा ओपी पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत की है. जिसमें उसने भौंरा 16 नंबर की रहने वाली गीता देवी नामक महिला पर धोखे से उनदोनों को बेचने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि गीता देवी बहला-फुसलाकर उसकी बेटी के भविष्य के लिए उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर उसे और उसकी नाबालिग पुत्री को एक वाहन से अपने दामाद की मदद से 23 अप्रैल 25 को यूपी के इटावा ले गयी. जहां उन लोगों ने मां बेटी को शंकर ओझा नामक व्यक्ति के हवाले कर दिया. पीड़िता के मुताबिक उस व्यक्ति ने मां बेटी को अपने घर में एक दिन रखने के बाद बताया कि गीता देवी नामक महिला ने उसे और उसकी बेटी को डेढ़ लाख रुपये में उसके पास बेच दिया है. अब हम जो कहेंगे, वहीं तुम करोगी. पीड़िता ने बताया उसे व उसकी बेटी को अलग अलग किसी दूसरे स्थान पर रखा गया था. वहां उसके व उसकी पुत्री के साथ मारपीट व गाली गलौज कर जबरन काम कराया जाता था. साथ ही खाने में एक रोटी दी जाती थी. वहीं पुत्री जल्द युवा हो जाये, इसके लिए उसे इंजेक्शन भी दिया जाता था.

सीआइएसएफ जवान ने धनबाद भेजने में किया सहयोग

: प्रताड़ना से तंग आकर महिला छह मई की रात किसी तरह अकेली भाग कर दूसरे गांव में पहुंच गयी. वहां एक सीआइएसएफ का जवान मिला. उसने धनबाद जाने के लिए टिकट कटवा दिया. उन्होंने ही पूर्व वार्ड पार्षद शिवकुमार यादव से फोन पर संपर्क कर मामले से अवगत कराया. धनबाद पहुंचने पर पीड़िता के मामा आरोपी महिला के घर पहुंच कर उस पर पीड़िता की नाबालिग बच्ची को लाने का दवाब बनाया. जिसके बाद बुधवार को उक्त महिला ने बच्ची को लाकर घर वालों को सौंप दिया. बच्ची के हाथ में इंजेक्शन के कई निशान दिख रहे हैं. बच्ची ने बताया कि उसे एक कमरा में बंद रखा जाता था. इधर आरोपी महिला घर में ताला बंद कर फरार हो गयी है. पड़ोसियों ने बताया कि वह अपने पति व दामाद के साथ बुधवार की शाम से ही गायब है. इस घटना के बाद से भौंरा मल्लाह पट्टी के लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से गरीब महिला को न्याय दिलाने की मांग की है.

मामला संज्ञान में आया है : पुलिस

मामला संज्ञान में आया है. हर एंगल से जांच की जायेगी. पीड़ित मां-बेटी को इलाज के लिए भेजा गया है. आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी.

रंजीत राम, ओपी प्रभारी, भौंरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है