Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : एमबीबीएस के नये छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी

Dhanbad News: मेडिकल छात्रों ने लिया उत्कृष्टता हासिल करने का संकल्प

By OM PRAKASH RAWANI | October 8, 2025 1:53 AM

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मंगलवार को एमबीबीएस सत्र 2025 के छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में नये विद्यार्थियों ने डॉक्टर बनने की दिशा में पहला कदम रखा और चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी डॉ यूके ओझा समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए. चिकित्सकों ने छात्रों को चिकित्सा पेशे की गरिमा, अनुशासन और मानवता की सेवा के मूल्यों से अवगत कराया. प्रभारी प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सफेद कोट केवल पहचान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा भावना का प्रतीक है. इस दौरान सभी छात्रों को सफेद कोट पहनाया गया और हिप्पोक्रेटिक ओथ (चिकित्सकीय शपथ) दिलायी गयी. मौके पर कॉलेज के शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे. विद्यार्थियों ने चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है