पश्चिम बंगाल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में धनबाद पुलिस की कार्रवाई, लॉज संचालक समेत 17 गिरफ्तार

West Bengal Police Constable Recruitment Exam News: पश्चिम बंगाल में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा की तैयारी कर रहे गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धनबाद पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक लॉज का मालिक भी शामिल है. हालांकि, पुलिस इस गिरोह के सरगना को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

By Mithilesh Jha | November 30, 2025 9:46 PM

West Bengal Police Constable Recruitment Exam News: पश्चिम बंगाल में रविवार को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र और उत्तर लीक करने के मामले में धनबाद पुलिस ने शनिवार को झरिया स्थित बंधन लॉज में छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया.

धनबाद पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के थानापाड़ा पंडितपुर निवासी मंजारूल हक मंडल, नातीदंगा शुभराजपुर निवासी सफीकुल शेख, शमीम अख्तर मंडल, शाहीन शाह, शेखपाड़ा शुभराजपुर निवासी अब्दुल्लाह शेख, आमिर सोहेल, दोरादाह निवासी किरण शेख, हसखली थाना क्षेत्र के नगरपोता निवासी बबलू मंडल, मो अमीरुल मंडल, चाकदाहा पोदोबिला निवासी सैकलेन मंडल, राणाघाट तारापुर निवासी सुमित कुमार मंडल, चालदाहा निवासी चंदन चक्रवर्ती, राणाघाट हबीबपुर निवासी शुभांकर मंडल, राणाघाट निवासी अरुप मंडल, झरिया राजबाड़ी रोड निवासी बंधन लॉज के संचालक ऋषि राज गोस्वामी, पूर्वी वर्धमान के केतुलग्राम निवासी उज्ज्वल शेख तथा धनसार थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार शामिल हैं.

धनबाद के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

यह जानकारी धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने रविवार को एसएसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी. इस दौरान एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बताया कि शनिवार को एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान घनुवाडीह पुल के पास एक वाहन (जेएच 10 बीएन 2507) को रोका गया था. पूछताछ में वाहन सवारों ने बताया कि वे सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं.

भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा गिरोह से जुड़े हैं गिरफ्तार किये गये लोग

पुलिस को पता चला कि सभी 30 नवंबर को आयोजित होने वाली पश्चिम बंगाल आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह से जुड़े हैं. इसके बाद पुलिस ने झरिया के बंधन लॉज में छापेमारी की. वहां अभ्यर्थियों को परीक्षा के संभावित प्रश्न और उत्तर रटाये जा रहे थे. छापेमारी में पुलिस को दो रजिस्टर मिले जिनमें प्रश्न और उत्तर दर्ज थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

273 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड समेत मिली ये चीजें

महत्वपूर्ण बांग्ला व अंग्रेजी नोट्स, 273 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, 67 मोबाइल फोन, 32 कलाई घड़ियां, परीक्षार्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते और चेकबुक से संबंधित दस्तावेज, कागज-कलम आदि बरामद किये गये. एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया.

2 से 5 लाख रुपए में दिये जा रहे थे प्रश्नपत्र व उत्तर

सिटी एसी ने बताया कि जब पूछताछ की गयी, तो इन लोगों ने बताया कि एक परीक्षार्थी से 2 से 5 लाख रुपए तक लिये गये हैं. उन लोगों को धनबाद बुलाकर सभी को लॉज में ठहराया गया है और सभी को प्रश्नपत्र व उत्तर याद कराकर वापस भेजा जा रहा है. लगभग 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र व उत्तर याद कराकर भेजा जा चुका है. और युवाओं को भी उत्तर रटाकर भेजना था, लेकिन इसके पहले गिरोह के सदस्य पकड़े गये.

West Bengal Police Constable Recruitment Exam News: 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनके अलावा अमजद, विश्वजीत, राहुल गुप्ता, सोनू ड्राइवर के अलावा राज शेखर गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

आजाद और विश्वजीत हैं गैंग के सरगना

सिटी एसपी ने बताया कि इस गैंग का सरगना आजाद और विश्वजीत हैं, दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पकड़े गये लोगों ने बताया कि लॉज के मालिक राजशेखर गोस्वामी और उसके पुत्र ऋषि गोस्वामी सभी के ठहरने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे थे. गिरोह के एक सदस्य का काम जो भी अभ्यर्थी प्रश्न पत्र व उत्तर याद कर चुके हैं, उन्हें आसनसोल में छोड़ना था. वहां गैंग का एक सदस्य लगा रहता था, जो अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर छोड़ देता था.

इसे भी पढ़ें

बंगाल कांस्टेबल परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक! 30 युवक हिरासत में, झारखंड में कई जगह छापे

पश्चिम बंगाल : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करने के आरोप में 42 गिरफ्तार

WBP Constable Admit Card Out: पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Download

West Bengal Police Recruitment: लेडी कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, एक्जाम में ये चीजें बैन