मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया ध्वस्त, गोमो में रेल पटरी पर भरा पानी, मैथन डैम के 5 गेट खोले

Weather Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से धनबाद, गोमो, बोकारो और गिरिडीह में कई पुल-पुलिया बह गये. गोमो में रेल पटरी पर पानी जम गया. जलाशयों के जलस्तर बढ़ गये,. फलस्वरूप मैथन डैम के 5 गेट और 5 चैनल खोलना पड़ा. इससे बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गयी है.

By Mithilesh Jha | October 3, 2025 10:47 PM

Weather Jharkhand: रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दुर्गोत्सव के दौरान जलभराव और कीचड़ से भक्तों को काफी परेशानी हुई. श्रद्धालुओं ने किसी तरह माता का दर्शन कर लिया, लेकिन दुर्गा पूजा के आयोजकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. लगातार हो रही कभी मूसलधार, तो कभी धीमी बारिश के चलते जिले के कई जगहों पर निचले इलाकों में पानी भर गया.

निचले इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील

इधर, वर्षा के कारण तेनुघाट डैम के आठ गेट खोले गये. अधिकारियों ने निचले इलाके से लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. इसी बीच बुधवार को कोनार नदी के बीच गये चार युवक पानी बढ़ जाने के कारण फंस गये. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने डैम का गेट बंद कर के उन्हें बाहर निकला. इससे बड़ा हादसा टला.

बेरमो में पानी ही पानी. फोटो : प्रभात खबर

कसियाटांड़ के पास पुलिया ध्वस्त

गुरुवार की देर रात तेज बारिश से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडुकी पंचायत के कसियाटांड़ के पास एक पुलिया ध्वस्त हो गया. पुलिया टूटने से जीटी रोड से कसियाटांड़ होकर धनबाद की ओर आनेवाली सड़क पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. इसका सीधा असर पंडुकी, बीबीएमकेयू, कसियाटांड़, सिमरा, सुसनीलेवा, भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, राज नगर, ऋषि नगर, बगुला बस्ती समेत आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों पर पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया लंबे समय से जर्जर थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नगर निगम के मुख्य अभियंता क्या बोले?

नगर निगम के मुख्य अभियंता अनूप सामंता ने कहा कि पिछले साल बिटूमिनस डालकर सड़क की मरम्मत कराई गयी थी. पुलिया तक सड़क की मरम्मत की गयी. गुरुवार को रात में अचानक पुलिया धंस गया है. अब सप्लीमेंट बजट तैयार कर पुलिया के लिए फिर से टेंडर निकाला जायेगा. जितनी जल्द हो सके, पुलिया का निर्माण कराया जायेगा.

खतरे में क्षतिग्रस्त पुल. फोटो : प्रभात खबर

गोमो में तालाब की मेढ़ टूटने से पुलिया बह गयी

रेल नगरी गोमो में बुधवार को मूसलधार बारिश के कारण चौरापट्टी तालाब की मेढ़ टूटने से जामुनटांड़-माछेदाहा के बीच पुलिया बह गयी. इससे आवागमन प्रभावित हुआ है. पुलिया करीब आठ वर्ष पहले बनी थी. वहीं, गोमो-चौरापट्टी मार्ग पर स्थित पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा. पुलिया से सटी सड़क जहां-तहां टूट गयी. इससे चौरापट्टी, लुटियाटांड़, माछेदाहा, कोरकोट्टा तथा हरिहरपुर से गोमो आने का रास्ता अवरुद्ध हो गया. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

तालाब का गार्डवाल टूटा. लाखों का नुकसान. फोटो : प्रभात खबर

3 लाख रुपए से अधिक की मछली बह गयी

पानी के तेज बहाव से चौरापट्टी स्थित रेलवे तालाब के पूर्वी ओर बांध का कुछ हिस्सा टूटने तथा मिट्टी का कटाव होने से तालाब का पानी बह गया. इससे करीब तीन लाख रुपए से अधिक की मछली बह गयी. नया बाजार काली मंदिर के निकट, लोको बाजार तथा शहीदगढ़ा के कई घरों में बुधवार की रात पानी घुस गया. रेलवे पटरी पर पानी जम गया. कई ट्रैकमैन को भेजकर पानी की निकासी करायी गयी. बताया जाता है कि बुधवार की शाम तेज बारिश से तोपचांची डैम ओवर फ्लो हो गया. इसके चलते जामुनटांड़ गांव के पास पुलिया बह गयी.

बारिश का असर

  • धनबाद नगर निगम क्षेत्र की पंडुकी पंचायत के कसियाटांड़ में पुलिया टूटी.
  • रेल नगरी गोमो में चौरापट्टी तालाब की मेढ़ टूटने से जामुनटांड़-माछेदाहा के बीच पुलिया बही.
  • तोपचांची डैम ओवर फ्लो. इसके चलते जामुनटांड़ गांव के पास पुलिया बही.
  • तेनुघाट डैम के आठ गेट खोले गये, कोनार डैम में फंसे 4 युवक को डैम का गेट बंद कर बचाया गया
  • मैथन डैम के पांच गेट और पांच गैलरी खोले गये, बंगाल के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
  • गिरिडीह में लगातार बारिश से गार्डवाल व सड़क बहे, घर ध्वस्त

मैथन डैम के 5 गेट और 5 गैलरी खोले गये

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मैथन एवं पंचेत डैम में भारी जल-जमाव हो रहा है. मैथन डैम एवं पंचेत डैम में शुक्रवार को पानी का लेवल काफी बढ़ गया. दामोदर एवं बराकर नदी में हो रहे जल-जमाव के कारण पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. तेनुघाट जलाशय से भी पानी छोड़ा जा रहा है.

मैथन डैम के 5 गेट खोले गये. फोटो : प्रभात खबर

मैथम डैम से 42,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

डीबीआरसीसी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आइएमडी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार और मैथन और पंचेत जलाशयों में जलस्तर की वर्तमान प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए दोनों जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है. यदि स्थिति बदलती है, तो इसकी समीक्षा की जा सकती है. मैथन डैम से 42,500 क्यूसेक और पंचेत डैम से 27,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Weather Jharkhand: मैथन का वाटर लेवल 485.40 फीट

मैथन डैम में शुक्रवार को पानी का लेवल 485.40 फीट था. यहां इनफ्लो एक लाख 33 हजार 881 एकड़ फीट, जबकि आउटफ्लो 55 हजार 963 एकड़ फीट था. वहीं पंचेत डैम में पानी का लेवल 411.57 फीट था. यहां इनफ्लो एक लाख दो हजार 862 एकड़ फीट, जबकि आउटफ्लो 58 हजार 297 एकड़ फीट था. मैथन डैम के पांच गेट और पांच गैलरी खोले गये हैं. मैथन डैम में हाइडल चल रहा है. डीवीसी ने मैथन डैम एवं पंचेत डैम के निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों को सचेत किया है. भारी बारिश को देखते हुए डैम की स्थिति पर केंद्रीय जल आयोग की नजर है. सीडब्ल्यूसी के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पुल क्षतिग्रस्त, संपर्क टूटा. फोटो : प्रभात खबर

गिरिडीह में लगातार बारिश से गार्डवाल व सड़क बहे, घर ध्वस्त

गिरिडीह जिले में 3 दिनों से हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश का असर दुर्गापूजा पर भी रहा. पीरटांड़ प्रखंड में भारी बारिश के कारण हीरापुर मोड़ से सोबरनपुर मोड़ होते हुए बदगांवा तक बनायी जा रही सड़क गार्डवाल सहित बह गयी. इससे आवागमन बाधित हो गया है. वहीं, गिरिडीह-डुमरी सड़क पर पेड़ गिरने से दो घंटे यातायात बाधित रहा. इधर, गांडेय प्रखंड के हरिपाल व उदयपुर में दो घर गिर गये, हालांकि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई.

तेनुघाट डैम के 8 गेट खोले गये, लोगों से सतर्क रहने की अपील

बेरमो में 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है. शुक्रवार को 6 रेडियल गेट और 2 अंडर स्लुइस गेट खोल दिये गये. इससे 14,200 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा है. तेनुघाट बांध प्रमंडल के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने दामोदर नदी सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

कोनार नदी में बह रहे 4 युवकों को बचाया गया

इससे पहले 25 सितंबर को 3 रेडियल व 2 अंडर स्लुइस गेट खोले गये थे. बीच में एक गेट बंद किया गया था, फिर 2 अक्टूबर को 6 गेट खोले गये. इधर, चंद्रू फॉल, नरकी के पास कोनार नदी के बीच तेज धार में बुधवार शाम को 4 युवक फंस गये थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने डैम का गेट बंद करने के बाद चारों को सुरक्षित बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, जिससे बड़ा हादसा टला.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट

बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 2 गिरफ्तार

झारखंड की 7 राजनीतिक दलों के खिलाफ एक्शन में चुनाव आयोग, जारी किया नोटिस

Aditya Sahu: झारखंड प्रदेश भाजपा के नये कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का हुआ भव्य स्वागत