Dhanbad News: कतरास-बाघमारा को बचाने के लिये जागरूक होना होगा
Dhanbad News: कतरास नागरिक मंच का भू-धंसान कारण व निदान को लेकर परिचर्चा
Dhanbad News: भारतीय क्लब कतरास में रविवार को कतरास नागरिक मंच की ओर से कतरास कोयलांचल में भू-धंसान कारण व निदान को लेकर परिचर्चा हुई. अध्यक्षता पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने की. मुख्य अतिथि लेखक-विचारक डॉ प्रमोद पाठक, विशिष्ठ अतिथि जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, एलएन भट्टाचार्य, बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार, वरीय कांग्रेस नेता रणधीर ठाकुर थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सीआइएसएफ हटाओ बीसीसीएल बचाओ का नारा स्टीक है. अगर सीआइएसएफ चाह ले, तो एक ढेला कोयले की चोरी नहीं हो सकती है. सभी को जागरूक होना होगा. इस पर सभी को मंथन करना होगा. वक्ताओं ने कहा कि जहां चोरी का कोयला गिराया जाता है, वहां प्रशासन जांच करे. मौके पर उदय सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजा, विनय सिंह, विनोद सिंह, शौकत खान, उमाकांत तिवारी, परवेज इकबाल आदि थे. संचालन प्रभात मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
