Dhanbad News : आज शहर के कई क्षेत्रों बाधित रहेगी जलापूर्ति

Dhanbad News : मैथन में साढ़े तीन घंटे बंद रहा मोटर, रात आठ बजे के बाद भेलाटांड़ पहुंचा पानी

By MANOJ KUMAR | May 4, 2025 1:22 AM

Dhanbad News : निरसा देवियाना अस्पताल के पास क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत के लिए शनिवार को साढ़े तीन घंटे मोटर बंद रखा गया है. सुबह 10.30 बजे मोटर बंद किये जाने के बाद मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो गया. क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत होने के बाद दोपहर दो बजे मोटर को चालू किया गया. रात आठ बजे के बाद भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचना शुरू हुआ है. देर रात से वाटर ट्रीटमेंट की प्रक्रिया शुरू की गयी. ऐसे में रविवार की सुबह तक जो-जो जलमीनार भर पायेंगे, उनसे जलापूर्ति हो जायेगी. जबकि कुछ जलमीनारों से जलापूर्ति बाधित रहेगी. वहां सोमवार को जलापूर्ति की जायेगी.

शुक्रवार को पाइपलाइन में हुआ था लीकेज :

शुक्रवार को पेयजल विभाग के रो-वाटर पाइपलाइन में देवियाना के पास में लीकेज हुआ था. पानी का फव्वारा 15 से 20 फीट ऊपर तक बह रहा था. जानकारी मिलने के बाद पेयजल विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का मुआयना किया और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की. अवैध कनेक्शन के कटने के कारण लीकेज होने की बात सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है