Dhanbad News: टुसू महोत्सव में दिखी झारखंड की संस्कृति
Dhanbad News: राजगंज के दुंदुटांड़ मैदान में हुआ आयोजन, लोगों ने लिया मेले का आनंद
Dhanbad News: राजगंज के दुंदुटांड़ मैदान में हुआ आयोजन, लोगों ने लिया मेले का आनंद
Dhanbad News: राजगंज के दुन्दुटांड़ मैदान में बुधवार को टुसू महोत्सव एवं मेला का आयोजन किया गया. टुसू महोत्सव में टुसू गीतों, झुमर व नटुआ नाच के माध्यम से बालिकाओं व महिलाओं ने झारखंड की संस्कृति बिखेरी. बिनोद ग्राम विकास केंद्र की ओर से शंकर किशोर महतो के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों महिला टीमों ने चौड़ल प्रदर्शनी व टुसू गीत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.बरवाडीह की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार
टुसू गीत व चौड़ल प्रदर्शनी में बरवाडीह की मालती, शिवानी, सुनैना, नेहा की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला. कदमटांड़ की नेहा व लक्ष्मी की टीम को द्वितीय, दलदली की नंदनी, सिमरन, संजना, आलोका की टीम को तृतीय के अलावा अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. झारखंडी गायिका सावित्री कर्मकार, मुरलीधर महतो, जयलाल महतो ने टुसू गीतों से समां बांधा. सभी को सम्मानित किया गया. संचालन जितेंद्र नाथ महतो व नुनाराम महतो ने किया. समारोह में टुसू महोत्सव व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो को सम्मानित किया गया.इनकी रही भागीदारी
अधिवक्ता राहुल कुमार, प्रमोद कुमार चौरसिया, शिवशंकर शर्मा, चुन्नीलाल अग्रवाल, मनसा राम मुर्मू, धनंजय महतो, हीरालाल महतो, रामचंद्र महतो, माथुर मंडल, अयोध्या महतो, कौशल्या देवी, पूनम देवी, संजना देवी, बिजली देवी, जय मां धरती फाउंडेशन के रवि निषाद व रंजीत निषाद आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
