Dhanbad News: निकाय चुनाव के चलते बीसीसीएल के शेयर की लिस्टिंग टली,
Dhanbad News: अब 19 जनवरी को बाजार में होगी एंट्री
Dhanbad News: संवाददाता, धनबाद. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड( बीसीसीएल ) की शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 16 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब इसकी लिस्टिंग 19 जनवरी को होगी. यह निर्णय महाराष्ट्र में प्रस्तावित स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए लिया गया है. चुनाव के चलते 15 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. जानकारी के अनुसार इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी.
आइपीओ को मिला था रिकॉर्डतोड़ रिस्पॉन्स :
बीसीसीएल के 1,071 करोड़ रुपये के आइपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस इश्यू में 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां आईं और यह कुल 147 गुना सब्सक्राइब हुआ. आवेदन के मामले में भी इस आइपीओ ने नया कीर्तिमान बनाया, जिसमें 90.31 लाख से ज्यादा निवेशकों ने हिस्सा लिया. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम करीब 14 रुपये बना हुआ है, जो 23 रुपये के ऊपरी इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 61 प्रतिशत का संकेत देता है. इसी रुझान के आधार पर शेयर की संभावित लिस्टिंग करीब 37 रुपये के आसपास मानी जा रही है.कोल उत्पादन में बीसीसीएल की है अग्रणी भूमिका :
बीसीसीएल देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है. कोकिंग कोल स्टील उद्योग के लिए एक अहम कच्चा माल माना जाता है. कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार अप्रैल 2024 तक बीसीसीएल के पास करीब 7.91 अरब टन कोकिंग कोल का अनुमानित भंडार मौजूद था, जो देश के कुल संसाधनों का 20 प्रतिशत से अधिक है. वित्त वर्ष 2025 में घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 58.5 प्रतिशत रही. वर्तमान में बीसीसीएल झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 34 खदानों का संचालन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
