Dhanbad News: एसीसी की बैठक छाया रहा परियोजना विस्तार का मुद्दा

Dhanbad News: मजदूरों के इलाज में कोताही पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

By OM PRAKASH RAWANI | January 15, 2026 1:50 AM

Dhanbad News: मजदूरों के इलाज में कोताही पर सदस्यों ने जतायी नाराजगीDhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को क्षेत्रीय सभागार में हुई. बैठक में परियोजना विस्तारीकरण व जमीन की समस्या का मुद्दा छाया रहा. मजदूरों का हेल्थ कार्ड अपडेट नहीं होने से इलाज में हो रही परेशानी पर एसीसी सदस्यों ने नाराजगी जतायी. कहा : समय पर मजदूरों की समस्याओं का निदान नहीं होना प्रबंधन की लापरवाही है.

संडे में कटौती का विरोध

एसीसी सदस्यों ने संडे ड्यूटी में कटौती का विरोध किया. कहा कि संडे ड्यूटी में कटौती करना मजदूरों के साथ अन्याय है. इस दौरान सदस्यों ने खदान से कोयला चोरी, रैयतों की समस्या, को-ऑपरेटिव सोसाइटी को ठेका कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने, औपबंधिक नियोजन, असैनिक कार्य, क्वार्टर संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्थिति को सुधारने के लिए सकारात्मक सहयोग एवं कार्य पर सहमति बनी. सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने जल्द समाधान का भरोसा दिया.

इनकी रही उपस्थिति

एजीएम रंजीत कुमार शर्मा, जीएम (खनन) आरके सिन्हा, प्रबंधक अनिल कुमार, मैनेजर रणविजय सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी एसएसपी सिंह, नवीन कुमार, प्रबंधक आलोक कुमार, वित्त प्रबंधक शशांक शेखर जायसवाल, अजय सिंह यादव, साक्षी रेणी होरो, पीके झा, अनामिका कुमारी, वैभव कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक स्नेहा तथा एसीसी सदस्यों में गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, उतम कुमार पांडेय, नकुल महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है