Dhanbad News: पंचकर्मा भवन के पास पक्की दीवार खड़ी करने का विरोध शुरू

Dhanbad News: सदर अस्पताल परिसर से न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार जाने वाले रास्ते को बंद करने का मामला

By MANOJ KUMAR | January 15, 2026 2:06 AM

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित पंचकर्मा भवन से न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार जाने वाले रास्ते पर पक्की दीवार निर्माण कराने का विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को रातो रात जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल परिसर से कोर्ट जाने वाले रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी गयी है. दीवार को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. हालांकि, इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन पर शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि वर्षों से अधिवक्ता इस रास्ते का इस्तेमाल कोर्ट आने-जाने के लिए करते आ रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार का निर्माण किया गया. उच्च न्यायालय के जज ने इसका उद्घाटन किया था. वर्तमान में अधिवक्ता कोर्ट आने-जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. कहा कि पूर्व में दीवार खड़ी करने के दौरान अधिवक्ताओं ने विरोध किया था. उस दौरान जिला प्रशासन ने न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार तक अधिवक्ताओं के आने-जाने के लिए छह फीट का रास्ता छोड़ने पर सहमति जतायी थी. इसके बाद दीवार निर्माण कार्य शुरू हुआ. इस दौरान नये एसडीएम के आने के बाद सिविल सर्जन ने गलत जानकारी देते हुए समझौते के बावजूद दीवार खड़ी करने का काम करा दिया.

दीवार निर्माण को लेकर सीएम को ट्विट, बार एसोसिएशन ने बुलायी आपात बैठक

सदर अस्पताल परिसर से न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार तक जाने वाले रास्ते पर दीवार खड़ी करने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है. मामले को लेकर अधिवक्ता गजेंद्र बिहारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया के एक्स पर ट्विट कर विरोध जताया है. दूसरी ओर मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने गुरुवार को आपात बैठक बुलायी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि बैठक में जिला प्रशासन से दीवार हटा न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार तक आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ने की मांग किया जायेगा. मांग पूरी नहीं हुई तो एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.

सदर अस्पताल परिसर से न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार तक जाने वाले रास्ते पर दीवार खड़ी करने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है. मामले को लेकर अधिवक्ता गजेंद्र बिहारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया के एक्स पर ट्विट कर विरोध जताया है. दूसरी ओर मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने गुरुवार को आपात बैठक बुलायी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि बैठक में जिला प्रशासन से दीवार हटा न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा द्वार तक आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ने की मांग किया जायेगा. मांग पूरी नहीं हुई तो एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है