Dhanbad News : बलियापुर में छह दिनों से जलापूर्ति ठप, दो लाख की आबादी प्रभावित

Dhanbad News : बलियापुर में छह दिनों से जलापूर्ति ठप, दो लाख की आबादी प्रभावित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 22, 2025 12:49 AM

Dhanbad News : बलियापुर मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज-1 के शीतलपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पंप जलने से पिछले छह दिनों से इलाके में जलापूर्ति ठप है. इससे करीब दो लाख की आबादी प्रभावित है. लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ रहा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के दोनों पंप जलने के कारण पानी की सप्लाई ठप है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि संवेदक की मनमानी के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हुई है. ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मियों को पिछले सात माह से संवेदक द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसकी शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मियों ने बताया कि पंप की मरम्मत का काम चल रहा है. गुरुवार की शाम से इलाके में जलापूर्ति चालू हो जायेगी.

इधर, बलियापुर जलमीनार से जलापूर्ति बाधित, चार हजार कनेक्शनधारियों को नहीं मिला पानी

इधर, बलियापुर ग्राम जल स्वच्छता समिति की बलियापुर प्रखंड कार्यालय के पास संचालित जल मीनार से पिछले दो दिनों से जलापूर्ति बाधित है. इससे करीब चार हजार कनेक्शनधारी परेशान हैं. ग्राम जल योजना समिति के घनश्याम ग्रोवर, गिरधारी लाल अग्रवाल के सहयोग से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होती है. दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है