Dhanbad News: पाइप फटने से सिंदरी में जलापूर्ति ठप

Dhanbad News: पानी के लिए शहर में मचा हाहाकार

By OM PRAKASH RAWANI | September 22, 2025 12:22 AM

Dhanbad News: पानी के लिए शहर में मचा हाहाकारDhanbad News: जलापूर्ति पाइप फटने से सिंदरी शहर में जलापूर्ति ठप है. इससे नवरात्र में लोग परेशान हैं. हर्ल प्रोजेक्ट की चहारदीवारी के समीप पोकलैन से नींव की खुदाई के दौरान शनिवार को पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे शहर में जलापूर्ति बाधित है. किसी तरह क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत करायी और रविवार का शाम जलापूर्ति चालू की गयी. जलापूर्ति शुरू होती एचएफसी गेट के निकट पाइप पर वाहन चढ गया. इससे पाइप फट गयी. इससे सिंदरी में जलापूर्ति 40 घंटे से ठप है. एफसीआइ के वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि नवरात्र में जलापूर्ति ठप होना दुखद है. उन्होने बताया कि हर्ल के जलापूर्ति के इंचार्ज को फटे हुए पाइप की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है, हर्ल के उपाध्यक्ष गौतम माजी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप का मरम्मत करायी जा रही है. जल्द जलापूर्ति बहाल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है