Dhanbad News : हरिणा बागान काॅलोनी में एक सप्ताह से जलसंकट गहराया

Dhanbad News : हरिणा बागान काॅलोनी में एक सप्ताह से जलसंकट गहराया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 30, 2025 12:33 AM

Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की हरिणा बागान काॅलोनी में इन दिनों जलसंकट गहरा गया है. काॅलोनी में एक सप्ताह से अनियमित जलापूर्ति से काॅलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे काॅलोनीवासियों में आक्रोश है. गर्मी की शुरुआत में ही काॅलोनीवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. पूरी गर्मी अभी बाकी है. काॅलोनीवासियों के अनुसार सप्ताह में फिलहाल दो दिन काॅलोनी में जलापूर्ति की जा रही है. पानी का प्रेशर कम रहने के कारण पानी टंकी में पानी नहीं चढ पाता है. पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने और नियमित जलापूर्ति नहीं होने से कालोनीवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. पानी खरीदकर काम चलाने पर लोग मजबूर हैं. कॉलोनी में कुआं या चापानल नहीं होने से एकमात्र जमुनिया जलापूर्ति पर निर्भर है. काॅलोनी में समस्या समाधान को लेकर काॅलोनीवासियों का एक ह्वाट्सएप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें काॅलोनीवासी प्रबंधन से नियमित जलापूर्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन मौन है. इससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोगों ने बताया कि कि यही हाल रहा तो लोगों को काॅलोनी से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. इस कॉलोनी में बरोरा ब्लॉक दो के लगभग चार सौ से अधिक कोल अधिकारी एवं कर्मी रहते हैं. मामले में बीसीसीएल के अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि अवेध कनेक्शन की भरमार होने के कारण पानी संकट उत्पन्न हुआ है. फिलहाल टैंकर से पानी देने की व्यवस्था की जा रही है. नियमित जलापूर्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है