Dhanbad News : रंगदारी के खिलाफ एकजुट हुए वासेपुर के व्यवसायी

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 6, 2025 12:55 AM

बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर के फल दुकानदार जसीम खान और उसके भाई परवेज खान पर सोमवार की रात रंगदारी को लेकर हुए हमला के विरोध में मंगलवार को सभी दुकानदार एकजुट हो गये. सभी अपनी दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर बैंकमोड़ पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. मंगलवार को ही जसीम ने बैंकमोड़ थाना में कलाम कुरैशी के बेटा जुमन कुरैशी व मोंटी कुरैशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी. इसमें जसिम ने बताया कि सोमवार की रात दोनों उसकी दुकान पर आये और स्टाफ अकबर अंसारी के साथ मारपीट करने लगे. जानकारी मिलने पर वह पहुंचे. मामला शांत करवाना चाहा, लेकिन दोनों भाई उग्र हो गये. रंगदारी में 10 हजार रुपये मांगा. इस बीच छोटा भाई परवेज भी पहुंच गया. इसके बाद दोनों ने मिलकर हम लोगों के साथ मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है