Dhanbad news: वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ी संख्या, मेडिसिन विभाग में बेड फुल

बदलते मौसम के साथ वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड के सभी बेड भर गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:48 AM

धनबाद.

बदलते मौसम के साथ वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका असर है कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का मेडिसिन वार्ड मरीजों से भर गया है. स्थिति यह है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर पर रख बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है. इमरजेंसी, आइसीयू, एचडीयू, मेल मेडिसिन, महिला वार्ड के अलावा कैथ लैब भी फुल हो चुका है.

मेडिसिन विभाग में 230 से अधिक बेड

एसएनएमएमसीएच के 570 बेड में से मेडिसिन विभाग में 230 से अधिक बेड हैं. सभी बेड मरीजों से भर गये हैं. बेड खाली होने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर देख उन्हें दूसरे वार्ड में रखा गया है.

बेड के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

सोमवार की सुबह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर इमरजेंसी पहुंचे मरीजों को दोपहर बाद बेड मिला. यहां सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. चिकित्सीय परामर्श के बाद भर्ती होने वाले मरीजों को बरामदे में ही घंटों इंतजार करना पड़ा. दाेपहर बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों के डिस्चार्ज होने से बेड खाली होने पर मरीजों को शिफ्ट किया गया.

और बढ़ सकती है मरीजों की संख्या

मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा ने बताया कि इस मौसम में वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यह शुरुआत है. आने वाले दिनों में यह और बढ़ सकती है. वायरल फीवर, उल्टी, पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, ब्लड प्रेशर समेत अन्य परेशानियों को लेकर मरीज पहुंच रहे है. दूसरे विभागों में बेड देखा जा रहा है. खाली मिलने पर वहां मरीजों को रखा जा रहा है.

इमरजेंसी का वार्ड बनाने का प्रस्ताव ठंडे बक्से मेंमेडिसिन विभाग के लिए इमरजेंसी के ऊपर वार्ड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसे भवन निर्माण विभाग को भेजा गया. भवन निर्माण विभाग को आर्किटेक्ट से डिजाइन बनाकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था, लेकिन अब यह ठंडे बक्से में चला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है