Dhanbad News: लूटपाट की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी को मारी गोली
Dhanbad News: तोपचांची के श्रीरामपुर गांव में बुधवार देर रात हुई घटना, खोखा व सब्बल बरामद
Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बुधवार की देर रात दो नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय सिराजुद्दीन अंसारी को गोली मार दी. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. अपराधी लूटपाट की नीयत से घर में घुसे थे. सूचना मिलने पर ताेपचांची थानेदार अजीत भारती, सब इंस्पेक्टर कुबेर साव, राकेश दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने सिराजुद्दीन के घर से एक खोखा तथा एक लोहे का सब्बल बरामद किया है. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद परिजन ग्रामीणों के सहयोग से मो सिराजुद्दीन को पहले तोपचांची सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.
पहले महिला को बनाया बंधक, बचाने गये पति को गोली मार भागे
गुरुवार को तोपचांची पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में घायल सिराजुद्दीन का बयान दर्ज किया. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि पत्नी की आवाज सुनकर वह बुधवार की रात अपने कमरे से बाहर निकले. देखा कि बाहर में दो नकाबपोश अपराधी उनकी पत्नी को पकड़ रखे हैं. एक अपराधी ने उनके पैर में गोली मार दी और भाग निकले. उन्होंने पुलिस के समक्ष आशंका जतायी कि पुरानी दुश्मनी को लेकर किसी रिश्तेदार ने उन पर हमला कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें पेज… भीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
