Dhanbad News: डीइओ ने तीन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण
Dhanbad News: प्रोजेक्ट रेल व प्री-बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही पर सख्ती
Dhanbad News: प्रोजेक्ट रेल व प्री-बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही पर सख्ती Dhanbad News: धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने जिले के तीन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. यह कार्रवाई हाल में आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा और मासिक रेल परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पायी गयी गड़बड़ियों को लेकर की गयी है. डीइओ ने शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागड़िया और पुटकी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को शो-कॉज किया है. जांच में पाया गया कि इन दोनों विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के लिए निबंधित छात्रों की संख्या की तुलना में प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या काफी कम थी. इस अंतर को गंभीर मानते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही की श्रेणी में रखा गया है. तीसरे मामले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मासिक रेल परीक्षा में अपने विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का सही ढंग से मूल्यांकन नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीइओ ने जांच के बाद इसे भी गंभीर लापरवाही माना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तीनों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द अपना जवाब प्रस्तुत करें. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में आगे विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
