Dhanbad News : मनरेगा में कमीशन मांगने का आरोप लगा ग्रामीणों ने शिक्षक को घेरा, पुलिस ने सुरक्षित निकाला

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा मनरेगा मजदूरों व लाभुकों ने किया हंगामा

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:13 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा-बिराजपुर के मुख्य गेट के बाहर मनरेगा मजदूरों व लाभुक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मजदूर व ग्रामीण स्कूल के आचार्य (शिक्षक) जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु को खोज रहे थे. मनरेगा मजदूर व लाभुक ग्रामीण लाठी, डंडे से लैस होकर मधुगोड़ा गांव निवासी शिक्षक रघु का घर का घेरने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि रघु स्कूल में हैं, तो सभी मजदूर व लाभुक ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्कूल के बंद कमरे को खोलकर शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. क्या है मामला : गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र बिराजपुर पंचायत में मनरेगा की कई योजनाओं में काम चल रहा है. इन योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों को गत चार सप्ताह से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों व लाभुकों का कहना है कि शिक्षक जानकी प्रसाद साव की बदमाशी से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने शिक्षक पर योजना में कमीशन मांगने और अपने परिजनों के नाम पर ली गयी योजना का बिना काम किये पैसे निकासी का दबाव मुखिया व रोजगार सेवक पर बनाने का आरोप लगाया.

स्कूल में एक घंटे तक चली वार्ता :

सूचना पर स्कूल पहुंचे सचिव मकरु महतो, प्रधानाध्यापक जगत नंदन तंतवा, जीतेंद्र नाथ महतो व कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो के साथ एक घंटे चली वार्ता के बाद भी मजदूर व लाभुक नहीं माने. वे शिक्षक के साथ मारपीट पर उतारू थे. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने जानकी प्रसाद साव को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया तथा स्कूल के मुख्य गेट को बंद कर दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला.

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत :

घटना को लेकर शिक्षक जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु ने सुशील हेंब्रम, राहुल चौधरी व अज्ञात दर्जनों लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर बंधक बनाकर हमला व गाली, ग्लौज करने की शिकायत की है. वहीं सुशील हेंब्रम ने जानकी प्रसाद साव के खिलाफ गाली, ग्लौज व अपमानित करने की शिकायत की है. वहीं मजदूरों की ओर से भी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गयी है. मामले में शिक्षक रघु महतो ने कहा कि बिराजपुर में मनरेगा योजनाओं में हो गड़बड़ी की शिकायत करने से बिचौलिए व प्रखंड के कर्मी व पदाधिकारी मुझसे नाराज हैं. उनके इशारे पर मनरेगा ठेकेदार राहुल चौधरी, सुशील हेंब्रम व अन्य ठेकेदारों ने मजदूरों का भड़काकर मुझपर हमला कराया. मामले में थाना प्रभारी रजनीकांत ने कहा कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करायी है. जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है