Dhanbad News: ग्रामीणों ने भौंरा फोर ए पैच का काम रोका, हंगामा

Dhanbad News: रैयती जमीन पर खनन व हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ने से आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:55 AM

Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ने तथा रैयती जमीन पर बिना मुआवजा दिये खनन के विरोध में आक्रोशित भौंरा जहाजटांड बस्ती के ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम चार बजे भौंरा फोर ए पैच में काम बंद करा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर इजे एरिया के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार, भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय, प्रबंधक निताई मंडल, भौंरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार व सीआइएसएफ जवान पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

पहले रैयतों को मुआवजा दे प्रबंधन : ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि फोर ए पैच में हैवी ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरार पड़ गयी है. प्रबंधन बिना अधिग्रहण के रैयती जमीन पर खनन व ओबी डंपिंग कर रहा है. परियोजना से हो रहे प्रदूषण से बस्ती के लोग परेशान हैं. ब्लास्टिंग से जहाजटांड बस्ती का तालाब धंस गया है. प्रबंधन पहले रैयतों को जमीन का मुआवजा दे फिर कोयला खनन व ओबी डंप करे. अन्यथा काम बंद रहेगा. एजीएम ने ग्रामीणों को शुक्रवार को वार्ता के लिए जीएम कार्यालय बुलाया है. इसके बाद लोग शांत हुए. फिलहाल परियोजना का काम बंद है. मौके पर खेमलाल महतो, विशु महतो, रामचंद्र महतो, अमर महतो, बिनोद गोराईं, वंदना देवी, कुलदीप महतो समेत बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है