Dhanbad News : मां के श्राद्धकर्म में हुए खर्च को ले छोटे भाई ने बड़े को पीट-पीट कर मार डाला

Dhanbad News : मां के श्राद्धकर्म में हुए खर्च को ले छोटे भाई ने बड़े को पीट-पीट कर मार डाला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 28, 2025 6:24 PM

Dhanbad News : बलियापुर थाना अंतर्गत करमाटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी के सेक्टर चार स्थित ब्लॉक 107 के क्वार्टर संख्या 12 में शनिवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर भाई-भाई में हुई मारपीट की घटना में 30 वर्षीय प्रदीप दास की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी मिनी देवी ने बलियापुर थाना प्रभारी में शिकायत देकर उनके पति प्रदीप दास की पीट-पीट कर हत्या का आरोप मृतक के छोटे भाई श्रीदास भुइयां, श्रीदास के पुत्र राहुल कुमार, नीरज कुमार एवं धनंजय मांझी पर लगाया है. पुलिस ने धनंजय मांझी को छोड़ अन्य तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. घटना शनिवार रात करीब 8:00 बजे की बतायी जाती है. दोनों भाई का परिवार गोल्डेन पहाड़ी झरिया से विस्थापित होकर करमाटांड़ कॉलोनी आया था. प्रदीप ओडिशा में किसी कंपनी में निजी गार्ड के रूप में कार्यरत था.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार प्रदीप दास की माता के निधन के बाद दो दिन पूर्व उनका श्रद्धा-कर्म पूरा किया गया था. श्रद्धाकर्म में हुए खर्च को लेकर श्रीदास भुइयां एवं प्रदीप दास के बीच कहासुनी हो गयी. फिर मामला मारपीट में तब्दील हो गया. उसी दौरान प्रदीप दास की बुरी तरह पिटाई कर दी गयी. मारपीट में प्रदीप बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी मिनी देवी की शिकायत पर बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पकड़ से बाहर मामले के चौथे आरोपी धनंजय मांझी की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि आरोपियों ने घर में फर्नीचर समेत अन्य सामानों को भी तोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है