Dhanbad News : बीबीएम इंटर व डिग्री कॉलेज का मिलन समारोह, आरक्षण पर संगोष्ठी

Dhanbad News : बीबीएम इंटर व डिग्री कॉलेज का मिलन समारोह, आरक्षण पर संगोष्ठी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 28, 2025 6:47 PM

Dhanbad News : बीबीएम इंटर कॉलेज में रविवार को इंटर कॉलेज विकास समिति की ओर से रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंटर एवं डिग्री कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी के अलावा कॉलेज विकास समिति के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान देश में आरक्षण अभिशाप या वरदान विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी.मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि देश में अभी भी करोड़ों शोषित वंचित लोग हैं, जिन्हें आरक्षण की जरूरत है. इन्हीं वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी. किंतु सरकारी संस्थाओं एवं इकाइयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली की जा रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विधायक श्री महतो ने देश की सांस्कृतिक गौरव को बचाने के लिए भी आरक्षण को जरूरी बताया. अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक आनंद महतो ने आरक्षण को समाज को संतुलित करने का माध्यम बताया. डिग्री कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो ने भी देश में समता मूलक समाज के लिए आरक्षण को जरूरी बताया. वक्ताओं में प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र महतो, डॉ राकेश कुमार महतो, आशीष चटर्जी, पत्रकार सुरेंद्र महतो, अनवर अली खान, प्रो दुर्गा प्रसाद महतो, प्रो विश्वेश्वर, प्रो पांचू महतो आदि ने भी संबोधित किया. संचालन प्रो वरुण सरकार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है