Dhanbad News : रोजगार के लिए ग्रामीणों ने पाथरडीह वाशरी में शुरू किया बेमियादी चक्का जाम

Dhanbad News : रोजगार के लिए ग्रामीणों ने पाथरडीह वाशरी में शुरू किया बेमियादी चक्का जाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 28, 2025 12:15 AM

Dhanbad News : भाटडीह के ग्रामीण रैयत व स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर जमसं (बच्चा गुट) के बैनर तले ग्रामीणों ने गुरुवार को बीसीसीएल की पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील, मोनेट, कोल वाशरी मुख्य गेट के समीप प्रदर्शन किया. उसके बाद बेमियादी चक्का जाम कर दिया. इसको लेकर कोयला परिवहन व डिस्पैच, कांटा घर, साइडिंग व कोयला वाश के की जा रही पानी की सप्लाई बंद रहा. नेतृत्व कर रहे पाथरडीह शाखा अध्यक्ष सोमनाथ हजारी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन कुछ स्थानीय दलालों की आड़ में रैयतों से उनका हक छीनने में लगा है. गांव में फूट डाला जा रहा है. कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन पिछले 11 महीनों से केवल टालमटोल की नीति अपना रही है. प्रबंधन वार्ता के अनुसार 16 रैयत ग्रामीणों को बीओबीआर में नियोजन दे, वरना चक्का जाम जारी रहेगा. मौके पर सोमनाथ हजारी, पूरन चंद्र दसौंधी, उमेश महतो, इंद्रजीत महतो, अरविंद नोनिया, अशोक पासवान, हरे मुरारी महतो, विजय कालिंदी, हर्ष पंडित, मनोज कुमार राम, संतोष पांडेय, उमेश विश्वकर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है