Dhanbad News: लोयाबाद के होटल में उत्पाद विभाग की छापेमारी, दारोगा से बदतमीजी, हंगामा

Dhanbad News: लोयाबाद मोड़ स्थित एक होटल में गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान हंगामा हो गया. हंगामे के दौरान कुछ लोगों द्वारा उत्पाद विभाग पुटकी अंचल के दारोगा कुलदीप कुमार का कॉलर पकड़ लिया गया और अभियुक्त को छुड़ा कर ले गये. उसके बाद अवर निरीक्षक द्वारा लोयाबाद थाने में शिकायत की गयी है.

By MAYANK TIWARI | April 24, 2025 11:59 PM

अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार ने शिकायत में कहा है कि लोयाबाद चौक स्थित पुराना मुखिया जी होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बीयर की सात बोतल बरामद की. बरामदगी के बाद कागजात की मांग की, लेकिन होटल संचालक द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसी दौरान बहुत सारे लोग वहां आ पहुंचे और सरकारी काम में बाधा कर उत्पाद छापेमारी दल के साथ कॉलर पकड़कर उक्त व्यक्ति को छुड़ा ले गये.

उत्पाद विभाग द्वारा घटना की वीडियो भी दिखाया गया है

उत्पाद विभाग द्वारा घटना की वीडियो भी दिखाया गया है. इधर स्थानीय लोगों का कहना था कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा किसी दूसरे होटल में छापेमारी की गयी थी और बगल के होटल संचालक को पकड़कर ले जाया जा रहा था. उसका लोगों ने विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है