Dhanbad News : गोविंदपुर क्षेत्र में वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

Dhanbad News : गोविंदपुर क्षेत्र में वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 23, 2025 6:44 PM

Dhanbad News : गोविंदपुर क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को स्थानीय विक्रेताओं के विकास एवं सशक्तीकरण के उद्देश्य से वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक (क्रय) अमित कुमार ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय वेंडरों को नवीन व्यावसायिक अवसरों से अवगत करा कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा. बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद प्रक्रिया, भुगतान प्रणाली तथा उससे संबंधित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर डिपो अधिकारी जॉनसन बेसरा, प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी, राहुल रंजन, रोहित थोलिया, सुनील कुमार, रणधीर कुमार, मो सलीम अंसारी, कुंदन शर्मा, अक्षय ओझा, मनोज कुमार सुमन, दीपक अग्रवाल, पप्पू कुमार, सूरज,चंदन कुमार, अमर सेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है