Dhanbad News : ब्लॉक दो में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Dhanbad News : ब्लॉक दो में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 19, 2025 5:35 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के सभागार में शुक्रवार को कोयला भवन के निर्देश पर वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक सह क्रय पदाधिकारी वैभव सिंह ने व संचालन अयोध्या नाथ मिश्रा ने किया. प्रोग्राम में ब्लॉक दो क्षेत्र के अधिकारी एवं स्थानीय सप्लायरों ने भाग लिया. कार्यक्रम में एमएसएमइ को सशक्त बनाने, उन्हें तकनीकी और प्रबंधकीय कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने तथा उस पर दी जाने वाली सुविधा तथा जेम पोर्टल में कैसे खरीदारी करें,आपूर्ति शृंखला को मज़बूत करने, गुणवत्ता और नवाचार बढ़ाने, स्थानीय सप्लायरों को कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इस पर चर्चा की गयी. जेम पोर्टल के माध्यम से होने वाली खरीदारी में आ रही समस्या को भी एक-एक कर बताया. क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक ने कहा कि रोज़गार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है. मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक उत्खनन आरके सिन्हा तथा सप्लायरों में अशोक कुमार, बसंत कुमार, सरफराज अहमद, मुस्ताक, टी आर्य, मो. इमरान अंसारी, हेमंत कुमार, रंजीत कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष सिंह, अभिषेक कुमार, विजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है