Dhanbad News: एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में 1373 वाहनों की हुई सघन जांच

Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार को धनबाद पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक एंटी क्राइम जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जिले के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की. इस क्रम में कुल 1373 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 934 दोपहिया एवं 439 चारपहिया वाहन शामिल थे.

By MAYANK TIWARI | December 15, 2025 1:30 AM

पुलिसकर्मियों ने न केवल वाहनों के कागजातों की जांच की, बल्कि वाहनों पर सवार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए उनकी पहचान भी सत्यापित की. पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गयी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की गई. अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के साथ-साथ अपराध की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया.

अभियान लगातार जारी रहेंगे : एसपी

एसएसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से इस तरह के एंटी क्राइम अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगता है, बल्कि आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का भाव भी उत्पन्न होता है. आगे भी जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इसी तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है