Dhanbad News : बगैर हेंडब्रेक के खड़ा वाहन लुढ़का, साइकिल सवार जख्मी
सवार चार, पांच युवक निरंकारी चौक स्थित दुकान में चढ़ाई पर गाड़ी खड़ी कर शराब खरीद रहे थे.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बरवाअड्डा धनबाद रोड में संत निरंकारी चौक के समीप शुक्रवार की शाम एसयूवी के धक्के से साइकिल सवार कांडालागा-मरिचो गांव निवासी मजदूर पुचू रजक (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार वाहन (जेएच 10 सीपी 0030) में सवार चार, पांच युवक निरंकारी चौक स्थित दुकान में चढ़ाई पर गाड़ी खड़ी कर शराब खरीद रहे थे. वाहन में हैंडब्रेक नहीं लगा हुआ था. इसके कारण गाड़ी लुढ़कर पीछे जाने लगी. सड़क से गुजर रहे मजदूर पुचू रजक से टकरा गयी. घटना में पुचू जख्मी हो गये और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. पुचू के हाथ व पैर में चोट लगी है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाकर घायल को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दे दी गयी है. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
