PHOTOS: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद

Vat Savitri in Dhanbad: सुहागिनों का पावन पर्व वट सावित्री सोमवार को कोयलांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया. पूजा के बाद सुहागिनों ने अपने जूड़े में बरगद का पत्ता लगाया. एक दूजे की मांग भरकर सदा सुहागन रहने की शुभकामनाएं दी. घर पहुंच कर पति को तिलक लगाकर आरती उतारी और प्रसाद खिलाकर पंखे से हवा की.

By Mithilesh Jha | May 26, 2025 8:40 PM

Vat Savitri in Dhanbad: सुहागिनों का पावन पर्व वट सावित्री सोमवार को कोयलांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया. सुहागिनों ने उपवास रखकर वट देवता की पूजा कर अखंड सुहाग का आशीर्वाद मांगा. ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को वट सावित्री पूजा की जाती है.

Photos: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद 6

पूजा अर्चना के लिए सुहागिनें सोलह शृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पहुंची थीं. यहां वट देवता की पूजा कर पुरोहित से सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. सुहागिनों ने सात, 11 या 13 बार वट वृक्ष की परिक्रमा की. इसके बाद बांस के पंखे से वट देवता को शीतल हवा कर सुहाग की सलामती, परिवार की समृद्धि और खुशहाली का वरदान मांगा.

Photos: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद 7

पूजा के बाद सुहागिनों ने अपने जूड़े में बरगद का पत्ता लगाया. एक दूजे की मांग भरकर सदा सुहागन रहने की शुभकामनाएं दी. घर पहुंच कर पति को तिलक लगाकर आरती उतारी और प्रसाद खिलाकर पंखे से हवा की.

Photos: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद 8

इसके पीछे मान्यता है पंखे की हवा जिस तरह शीतलता देती है, उसी तरह पति के जीवन में शीतलता बनी रहे. कहीं वट सावित्री पूजा सामूहिक रूप से की गयी तो हीं अपार्टमेंट की छत पर गमला में बरगद पेड़ की डाल लगाकर सुहागिनों ने वट देवता का आवाह्न किया.

Photos: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद 9

नवविवाहिताओं को पहली बार वट सावित्री पूजा को लेकर विशेष उत्साह था. विधि विधान से पूजा करने के बाद पूजा स्थल पर उपस्थित उम्र दराज महिलाओं के चरण छूकर आशीर्वाद लिया.

Photos: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद 10

इन जगहों पर हुई पूजा : खड़ेश्वरी मंदिर, विकास नगर, बैंकमोड़, हाउसिंग कॉलोनी, विनोद नगर, पुलिस लाइन मनईटांड़, बरमसिया, पुराना बाजार, बरटांड़, चीरागोड़ा, भूंईफोड़ मंदिर.

इसे भी पढ़ें

चंदवा में वज्रपात से किशोरी की मौत, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

26 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर? रसोई गैस कहां हुआ सस्ता, कहां महंगा, यहां देखें

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई